रायपुर

नामांकन रद्द होना मुश्किल, जेल में रहकर चुनाव लड़ा जा सकेगा
21-Nov-2022 3:02 PM
नामांकन रद्द होना मुश्किल, जेल में रहकर चुनाव लड़ा जा सकेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवम्बर।
भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का नामांकन अब रद्द नहीं हो सकता। यदि झारखंड पुलिस  गिरफ्तार करती है तो नेताम जेल में रहकर भी चुनाव लड़ सकते हैं।
निर्वाचन नियमावली के जानकार आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने आपत्ति जताने या मामले के खुलासे में काफी देर कर दी। कांग्रेस संगठन को  यह आपत्ति या दावा नामांकन पत्रों की जांच ( संविक्षा) के दिन कर देना चाहिए था। क्योंकि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी इस पर गुण -दोष के आधार पर निर्णय कर सकते थे।अब चूंकि छंटनी के बाद आयोग ने भी विधिवत 21 प्रत्याशियों के नाम वैध पाए हैं इसलिए अब रद्द नहीं किया जा सकेगा। इस मामले में रिपोर्ट जमशेदपुर में दर्ज है इसलिए गिरफ्तार भी झारखंड पुलिस कर सकेगी। ऐसी स्थिति में नेताम जेल में रहकर भी चुनाव लड़ सकते हैं। प्रचार नहीं कर सकेंगे।
सूत्रों के मुताबिक यदि चुनाव में नेताम की जीत होती है तो नतीजों के बाद कांग्रेस संगठन या विरोधी प्रत्याशी इस केस के हवाले से निर्वाचन रद्द करने या सदस्यता की अयोग्यता को लेकर कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

80 हजार से जीते थे जार्ज
विधि विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडिस ने भी 1977 के बाद हुए चुनाव में जेल में रहते हुए करीब 80 हजार मतों से जीत दर्ज की थी।

एक जैसे अपराध, लेकिन सजा अलग अलग
जमशेदपुर रेप कांड में एक ही तरह के अपराध दर्ज हुए हैं लेकिन आरोपियों को दंड अलग अलग। इस मामले के दूसरे आरोपी आरक्षक को कलर देर रात निलंबित कर दिया गया। और इधर नेताम को सजा देने अभी आरोप को सिद्ध करना होगा। नेताम केवल गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट