रायपुर

रैप नाईट में जमकर हंगामा, कुर्सियों और बॉटल की बरसात
21-Nov-2022 3:02 PM
रैप नाईट में जमकर हंगामा, कुर्सियों और बॉटल की बरसात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवम्बर। 
राजधानी के गौरव गार्डन में रैपर किंग अर्पण सिंह के कार्यक्रम में  जमकर हंगामा हुआ। रैप गाने का एक तरीका है।और उसके गायक को रैपर कहा जाता है। रैपर किंग के कार्यक्रम स्थल पर दे से आने की वजह से दर्शकों ने किंग पर  प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां फेंकी। कार्यक्रम को बीच मे ही रोकना पड़ा। पुलिस ने अपनी गाडिय़ों में भीड़ से बचाकर  बाहर निकाला । ब्लैक में टिकट बिकने से  भीड़ बढ़ गई।कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के पहुंचने से  आयोजन स्थल  पर अव्यवस्था फैली।आपस में कई लोगो के बीच  मारपीट हुई। अतिरिक्त बल बुलवाकर कार्यक्रम को बीच मे ही रुकवाना पड़ा।हंगामे के वीडियो  सामने आया है।  इस मामले की उभय पक्षों ने पुलिस में लिखित शिकायत की है। तेलीबांधा पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

शादी,बारात के लिए टाइम लिमिट, हजारों की भीड़ के आयोजन के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि देर रात तक शादी समारोह और बारात निकालने के लिए पुलिस से अनुमति लेनी होती है,और पुलिस ने रात 10 बजे के बाद बारात निकालने की मनाही कर रखी है। लेकिन हजारों  युवक, युवतियों की भीड़ के साथ देर रात के इस आयोजन को अनुमति कैसे और क्यों दी गई समझ से परे है। वह भी ऐसे समय जब कोरोना प्रोटोकॉल को अभी हटाया नहीं गया है।
 


अन्य पोस्ट