रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवम्बर। पिछले दिनों राजधानी के महिला पत्रकार ममता लॉजेवार के हिमालयन हाईट के मकान में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन घर में घुस कर धमकाया गया। जिसका न्यूराजेंद्र नगर थाना में एकआईआर भी दर्ज है। इस पूरे प्रकरण में हिमालयन हाईटस के गार्ड संचालक गजमोहन साहू, सत्यभामा चौहान और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को पत्रकारों ने सीएम बघेल को शिकायत पत्र दिया। रायपुर के प्रेस कल्ब अध्यक्ष दामु आम्बाडारे, आलोक पुतुल, आशीष तिवारी, समरेन्द्र शर्मा, मोहन तिवारी और पत्रकार साथी उपथित थे। चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, सीएम के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग भी उपस्थित थे।
सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी गजमोहन साहू का लाइसेंस जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिया। साथ ही सत्यभामा चौहान और बजरंग दल के अन्य आरोपियों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिया गया। इनके खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 452, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
खेल की जमीन पर मंदिर बनाने का विरोध कर रहे थे कालोनीवासी: हिमालयन हाइट्स कालोनी में बच्चों के खेलने की जमीन थी। उसमें अवैध रूप से मंदिर बनाने लगे तो फिर कुछ लोगों ने कहा यदि मंदिर बना तो हम जैतखंभ स्थापित करेंगे। कॉलोनी का पूरा माहौल बिगड़ रहा था। इसकी लोगों ने हाऊसिंग बोर्ड में शिकायत की। इसका विरोध न करने की हिदायत के साथ बजरंगी गुंडे कल ममता लांजेवार के घर गए थे। इन गुंडों को किसी सत्यभामा चौहान उसके बेटे विवेक चौहान,एक रिटायर्ड फौजी जगमोहन साहू ने बुलाया था। इनके नाम इन गुंडों ने वीडियो में लिया है। शिकायत के बाद भी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखा। जिससे इन गुंडों को इतना बल मिला।
अब छत्तीसगढ़ में भी सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं-त्रिवेदी
छत्तीसगढ़ पापुनि के अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने रायपुर प्रेस क्लब की पदाधिकारी और सामाजिक सरोकार रखने वाली महिला पत्रकार ममता लांजेवार के निवास के समक्ष बजरंग दल के द्वारा की गई गुंडागर्दी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। बजरंग दल के असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी से स्पष्ट है कि हताश और निराश भाजपा और संघ परिवार की छत्तीसगढ़ में भी सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिशें अब शुरू हो चुकी हैं।
माकपा ने कहा-यह मामला पुलिस की निष्क्रियता को प्रदर्शित करता है
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ममता लांजेवार के निवास के समक्ष बजरंग दल के गुंडों की गुंडागर्दी की तीव्र भर्त्सना करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। कार्यकारी सचिव माकप , छत्तीसगढ़ धर्मराज महापात्र ने कहा कि यह राजधानी में खुलेआम कानून व्यवस्था को अपराधियों द्वारा चुनौती का भी मामला है। एक महिला पत्रकार के साथ ऐसा करने का साहस पुलिस की निष्क्रियता को प्रदर्शित करता है । गैर कानूनी निर्माण को रोकने की मांग के साथ ही पार्टी ने ऐसे तत्वों पर नकेल कसने राज्य सरकार और पुलिस से तत्काल कदम उठाने की मांग की ।


