रायपुर
कब्जा कर बना रहे मंदिर का विरोध न करने की दी धमकी
रायपुर, 20 नवंबर। न्यूज 18 की पत्रकार ममता लांजेवार के घर में 15-20 की संख्या में बजरंग दल के गुंडे मारपीट करने घुस आए। उन्होंने हिमालयन हाइट्स, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डूमर तराई में किसी मंदिर निर्माण का विरोध न करने की हिदायत के साथ धमका गये। उस वक्त ममता कुछ देर रेस्ट के हिसाब से सोई हुई थी। आरोपियों ने बेल बजाकर न केवल उठाया बल्कि धमकाने लगे। इन बजरंगियों ने सीधे घर घुसकर धमकी दी। इनकी संख्या 15-20 बताई गई है। इन्हें फोन कर किसी सत्यभामा चौहान, उसके बेटे विवेक चौहान , रिटायर्ड फौजी कहने वाले जगमोहन साहू ने बुलाया था।इस घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी पुरानी बस्ती और आसपास रहने वाले पत्रकार भी वहां पहुंच गए। साथ ही सीएम बघेल, पीसीसी और क्राइम ब्रांच को टैग कर घटना की सूचना दी गई है। सीएसपी ने छानबीन शुरू कर दी है। यह मंदिर आवासीय परिसर की जमीन पर कब्जा कर बनाया जा रहा है।


