रायपुर

शास्त्री बाजार, तेलघानी नाका बाजार में 12 किलो प्लास्टिक जब्त, 11 सौ जुर्माना भी
20-Nov-2022 7:16 PM
शास्त्री बाजार, तेलघानी नाका बाजार में 12 किलो प्लास्टिक जब्त, 11 सौ जुर्माना भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 नवम्बर। निगम ज़ोन -2,4 की टीमों ने तेलघानीनाका सब्जी बाजार में 5 सब्जी दुकानदारों के पास से प्रतिबंधित पॉलीथिन  जब्त कर कुल 1100 रूपए जुर्माना वसूला। वहीं जोन 4 की टीम ने एक बार पुन: शास्त्री बाजार की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर 12 किलो पॉलीथिन जब्त किया। जोन स्वास्थ्य अधिकारी सी. एस. श्रीवास्तव, जोन स्वच्छता निरीक्षक  वीरेन्द्र चन्द्राकर की उपस्थिति में किया गया।जोन 2 की टीम ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी  रवि लवनिया की उपस्थिति में की।नगर निगम रायपुर के सभी जोनों के बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट