रायपुर
रायपुर, 20 नवम्बर। सेंट पैलोटी महाविद्यालय सेमिनार के द्वितीय दिवस के प्रथम सेशन में प्रमुख वक्ता डॉ. संजय कवीश्वर च्च्डिन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट आर टी एम नागपुर यूनिवर्सिटीज्ज् नागपुर थे जिनका विषय क्रिएटिंग वाइब्रेंट इकोसिस्टम फॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ़ लर्नर्स था
उन्होंने नई शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी दी, वर्तमान की शिक्षा नीति जॉब ओरिएंटेड (नौकरी पर आधारित शिक्षा है।) जबकि हमारे गुरुकुल की प्राचीन शिक्षा नौकरी पर नहीं वरन ज्ञान पर आधारित थी। इसलिए अधिक सफल थी, उन्होंने नई शिक्षा नीति में विषय चयन की स्वतंत्रता की तुलना प्राचीन गुरुकुल शिक्षा से की एवं विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को दूर करने का वर्तमान शिक्षकों से आह्वान किये ।
द्वितीय सेशन रिसोर्स पर्सन प्रो.ए.के. गुप्ता च्च्स्कूल ऑफ स्टडीज इन लाइफ साइंसज्ज् पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर थे उन्होंने हृ्र्रष्ट के रिवाइज्ड फ्रेमवर्क पर विस्तार से चर्चा की। सेमिनार के संयोजक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने शिक्षकों एवं छात्रों के अपडेटेड ज्ञान के लिए इस तरह के और कार्यक्रम करने की बात कही, एवं सभी का आभार व्यक्त किया । सेमिनार की आयोजन सचिव श्रीमती पूजा राठी ने दो दिवसीय सेमिनार की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में डॉ. श्रद्धा वर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
आज के सेमिनार के दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर जी पद्मा गौरी सभी विभाग के विभागाध्यक्ष स्टाफ मेंबर एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।


