रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवम्बर। साल के आखिरी महीने में सरकारी छुट्टियां रहे या नहीं ,जिनको जाना है वो तो जाकर रहेंगे। वैसे बता दें कि दिसंबर में कोई भी सरकारी छुट्टी नहीं है, जो दो सामान्य अवकाश घोषित किए गए हैं वो भी रविवार के चपेट में आ गए हैं। और तीन ऐच्छिक अवकाश को एडजस्ट कर कम से कम पांच दिन का फायदा उठा सकते हैं। इस पूरे माह शनिवार, रविवार को छोड़ सभी दिनों में बैंक में कामकाज होंगे।
बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं, जिस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी होती है। इसके अलावा क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं जो राज्यों के त्योहारों के आधार पर लागू होते हैं। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। कई लोग इस महीने में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने भी जाते हैं। अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो आपको बैंक के काम समय से निपटाने होंगे।
देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के लिए अलग-अलग छुट्टियों हैं। दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें चार शनिवार, रविवार भी शामिल हैं।
छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी हैं शामिल
इन छुट्टियों में कई क्षेत्रीय अवकाश भी शामिल हैं। छुट्टियों को लेकर आरबीआई ने गाइडलाइंस जारी की है। हालांकि बैंकों का काम ऑनलाइन चलता रहेगा। इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं। कुछ छुट्टियां बैंकों में राष्ट्रीय होती हैं जो सभी बैंकों के लिए मान्य होती हैं। लेकिन कई राज्यों में क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं, ये अवकाश राज्यों के त्योहारों पर निर्भर करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 को एक साथ बैंक बंद रहेंगे।
3 दिसंबर-शनिवार
4 दिसंबर- रविवार
10 दिसंबर- दूसरा शनिवार- देशभर में बैंक बंद
11 दिसंबर- रविवार-देश भर में बैंक बंद
18 दिसंबर-रविवार देश भर में बैंक बंद
24 दिसंबर- चौथा शनिवार- देशभर में बैंक बंद
25 दिसंबर- रविवार- क्रिसमस अवकाश- देश भर में बैंक बंद
31 दिसंबर-शनिवार
1 जनवरी - रविवार


