रायपुर

भाटापारा रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट शुरू, वृद्धों, दिव्यांगों को होगी सुविधा
20-Nov-2022 4:55 PM
भाटापारा रेलवे स्टेशन पर  दो लिफ्ट शुरू, वृद्धों, दिव्यांगों को होगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवम्बर।
दपूमरे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों-ट्रेनों में  सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी सिलसिले में शनिवार को  भाटापारा स्टेशन में दो  लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।इनका लोकार्पण सांसद सुनील कुमार सोनी ने किया। भाटापारा स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शिवरतन शर्मा उपस्थित रहे । जनप्रतिनिधियों के अलावा   मंडल रेल प्रबंध संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपिन वैष्णव एवं मंडल के अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।   
 

कार्यक्रम में  सांसद  सोनी  ने कहा कि इस सुविधा की उपलब्धता  से यात्रियों को प्लेटफार्म में सुरक्षित एवं आरामदायक आवागमन की सुविधा मिलेगी । वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों के लिए लिफ्ट का होना अतिअवाश्यक बताया ।  विधायक शर्मा ने कहा कि इस सुविधा कि उपलब्धता से यहाँ के यात्रियों को प्लेटफार्म में एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म आने –जाने में आरामदायक आवागमन की सुविधा मिलेगी।

 


अन्य पोस्ट