रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मॉडल शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रारंभ होंगे। इस योजना पर बीते चार वर्षों से विभाग बात कह रहा है। यहां तक कि मंत्री अमरजीत भगत अपने बजट भाषण में भी उल्लेख करते रहे हैं। बहरहाल ये दुकानें जिलों में चरणबद्ध ढंग से शुरू की जाएंगी। इन मॉडल राशन दुकानों में राशन के साथ अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट आदि की सुविधा भी दी जाएगी।
खाद्य संचालक सत्यनारायण राठौर ने बैठक में कहा कि माह नवम्बर की राशन सामग्री का भण्डारण समय पर करने के साथ ही क्लोजिंग स्टॉक की गणना की कार्यवाही सभी जिलों द्वारा पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि राशनकार्डों में आधार सीडिंग हेतु शेष सदस्यों की कार्यवाही नवम्बर में पूर्ण की जाये, नवीन जिलों में प्रोग्रामर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था की जाये। उचित मूल्य दुकानों के संचालन को आर्थिक रूप से अधिक लाभदायक बनाये जाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, दूरसंचार विभाग, ऑयल कंपनियों तथा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा दिए गए सुझाव अनुसार नवीन योजनायें उचित मूल्य दुकानों में लागू की जाए।
ये सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, दूरसंचार विभाग, ऑयल कंपनियों और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में खाद्य विभाग के अपर संचालक राजीव जायसवाल, अजय कुमार अग्रवाल, संयुक्त संचालक दयामणी मिंज, विक्रमराम भगत, नान के कंपनी सचिव संदीप अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक संतोष अग्रवाल एवं सभी खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।


