रायपुर

बजाज कालोनी में निगम का सौंदर्यीकरण घोटाला
20-Nov-2022 4:50 PM
बजाज कालोनी में निगम  का सौंदर्यीकरण घोटाला

एक करोड़ से गार्डन के साथ निजी प्लाट्स का सौंदर्यीकरण किया गया 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवम्बर।
  तेलीबांधा से गुजरने वाले एन एच 43 में दो करोड़ का टेंडर घोटाला  के बाद फिर से निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।नगर निगम ज़ोन क्रमांक 10 के  राजेंद्र नगर बजाज कॉलोनी में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत  से गार्डन  और उसके  साथ  लगी निजी जमीनों में सौन्दर्यीयकरण कर दिया। इस पर लाखों रुपए खर्च कर पेवर ब्लॉक, डिजाइनर पोल, बेंच  लाखों रुपए की कीमत वाली डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा भी लगाया।, अब जमीन मालिक ने कोर्ट से आर्डर लाकर गार्डन के बीचों बीच बाउंड्री वाल खड़ी कर दी है और अपने स्वामित्व का बोर्ड भी लगा दिया है।अधिकारियों का है कि जमीन गार्डन के अंदर थी इसलिए ऐसी स्थिति बनी।इधर मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों के जनप्रतिनिधि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई और नुकसान के भरपाई की मांग कर रहे हैं। आरडीए कॉलोनी के 1984 के पुराने लेआउट में एक समय वह गार्डन बताया था लेकिन बाद के  नए लेआउट में प्लाट बताया गया है ।जमीन गार्डन के अंदर थी जिस समय नगर निगम सौन्दर्यीकरण कर रहा था उस समय जमीन मालिक नहीं आया, निगम वालों ने भी विवाद का पता नहीं किया और काम कर दिया गया। इस मामले में जमीन मालिक ने कोर्ट से स्टे के साथ निगम के विरुद्ध कंटेम्ट आर्डर लिया था।

 इधर निगम प्रशासन ने बिना किसी तहकीकात किए सरकारी पैसा गार्डन में लग गया 5-7 लाख रुपए की भीमराव अंबेडकर की मूर्ति है उसको भी शिफ्ट करना पड़ेगा।निगम ने इसके लिए प्लाट मालिक ने समय से मांगा है।
वार्ड पार्षद आकाशदीप शर्मा ने भूमिपूजन किया था ।

 


अन्य पोस्ट