रायपुर
निजी फायनेंस कंपनी के मैनेजर ने पौने चार लाख का गबन किया पुलिस ने धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया
20-Nov-2022 4:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवम्बर। आमानाका स्थित एक निजी फायनेंस कंपनी के मैनेजर ने पौने चार लाख रुपए का गबन किया है। उसने 19, महीने के दौरान कंपनी की राशि को अपने एकाउंट में जमा किया। कंपनी के ही एक कर्मचारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आमानाका पुलिस के मुताबिक महोबा बाजार में फाईनेंशियल इंक्यूजन लिमिटेड का दफ्तर है। यह कंपनी निजी फायनेंस का कारोबार करती है। यहां कार्यरत
मैनेजर सावन यादव ने 11 जनवरी 2021 से 27 अगस्त 22 के मध्य कंपनी में निवेश और दिए गए कज़ऱ् पर प्राप्त किश्त की राशि में हेराफेरी की। सावन ने करीब 3 लाख 74 हजार 750 रू कम्पनी के एकाउंट में जमा न कर स्वयं के खाते में जमा किया।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


