रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवंबर। राजधानी के बड़े स्टार होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर है। होटल स्टाफ बुकिंग पर यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसमें न केवल देश के बड़े शहरों बल्कि विदेशी सेक्स वर्कर भी उपलब्ध कराते हैं।तेलीबांधा पुलिस ने होटल डब्लू वी केन्यान में सेक्स रैकेट को पकड़ा है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्रोकर द्वारा देह व्यापार हेतु प्रदेश के बाहर से 3 लड़कियाँ बुलाकर अग्रसेन धाम मोड़ स्थित वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में ठहराया है। तेलीबांधा पुलिस टीम ने होटल में जाकर चेक किया। चेकिंग कार्यवाही के दौरान 03 अलग-अलग कमरों में 03 महिलायें इनमें से एक महिला उज्बेकिस्तान (रशियन) , दो महिला पंजाब की है। महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि एक दलाल ने बुक किया था।
आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम उफऱ् राहुल के विरूद्ध तेलीबांधा पुलिस ने धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है द्य आरोपी दलाल फरार है। वी डब्ल्यू कैन्यान होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है। उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल ही में जारी आदेश का पालन करते हुए महिलाओं के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई है तथा महिलाओं को साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद यह पहला मामला है।


