रायपुर
रायपुर, 19 नवंबर। बैरन बाजार स्थित शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक रायपुर में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव श्रीमती आर संगीता (आईएस) रही। प्राचर्या डॉक्टर वर्षा चौरसिया के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। छात्राओं के लिए वूमन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी और साइबर क्राइम पर व्याख्यान के लिए संस्था की ऑर्किटेक्चर विभाग के एलुमनी एसआई दिव्या शर्मा, एसएसपी चंचल तिवारी एवं टीम द्वारा दिया गया।
इसके अलावा फिजिकल एंड मेंटल हेल्थ करियर काउंसलिंग और यूनिवर्सल वैल्यू पर भी व्याख्यान हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती ममता देवांगन, अजय छतर दीपक बोरकर, श्रीमती सावित्री रानी श्रीमती अंजलि जैन श्रीमती श्रुतिका शर्मा श्रीमती ज्योति कवर धनेश्वर उरांव, डॉक्टर खोमेद्र सार्वा श्रीमती आकांक्षा सिंह श्रीमती शैली केसरवानी, श्रीमती स्वाति सिंह श्रीमती तुलजा ज्योति हेमंत चंद्रवंशी, प्रकाश देवांगन, बसंत तिर्की, गोमेश चंद्राकर का योगदान रहा।


