रायपुर

एनसीसी के आईजीसी शिविर का एडीजी ने लिया जायजा
19-Nov-2022 4:59 PM
एनसीसी के आईजीसी शिविर  का एडीजी ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर ।
  एनसीसी के आईजीसी शिविर के साथ वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) ने जायजा लिया। उन्हें एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही रायपुर ग्रुप के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और सागर ग्रुप के बीच कंटिंजेंट ड्रिल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

शिविर का आयोजन रायपुर ग्रुप कमान्डर विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास के नेतृत्व में कमान अधिकारी 27 सीजी बटालियन रायपुर कर्नल अश्वनी सिन्हा, और एडम अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। 

शिविर के एकल आयोजन में मुख्य रूप से कैंप एडज्यूटेंट कैप्टन विजय सिंह राजपुत एवं विभिन्न ग्रुप से आए हुए एनसीसी अधिकारी, एनसीओ, जेसीओ, केयर टेकर की भूमिका सराहनीय रही शिविर के मुख्य आकर्षण के रूप में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समस्त कैडेट्स व विभिन्न ग्रुप के चयनित कैडेट्स को लखोली फायरिंग रेंज में फायर करने का अवसर प्राप्त हुआ। 

एडीजी मेजर जनरल अजय कुमार महाजन द्वारा शिविर के प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों की प्रशंसा की गई और मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ डाइरेक्ट्रेट के सभी ग्रुप कमांडरो के साथ निर्वाचिका सभा में अगले साल के विभिन्न कैम्पों और प्रशिक्षणों के बारे में चर्चा की गयी।

 


अन्य पोस्ट