रायपुर

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों का कार्यकाल समाप्ति की ओर
19-Nov-2022 4:54 PM
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों का कार्यकाल समाप्ति की ओर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,19नवंबर।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है। 2018 में कांग्रेस सरकार गठन के एक वर्ष बाद  15 नवंबर 19 को महेंद्र सिंह छाबड़ा को अध्यक्ष,हफीज खान और अनिल जैन को सदस्य मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश में लिखा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए होगा। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि नजदीक आ रही है। अब देखना होगा कि सरकार इनका ही कार्यकाल आगे बढ़ाती है या नये लोगों को अवसर मिलेगा।

विभाग के सचिव डीडी सिंह ने कहा कि कार्यकाल जारी रहे या नयी नियुक्ति की जाएगी यह सरकार स्तर पर विचाराधीन है। ऐसी नियुक्तियां सरकार के प्रसाद पर्यंत तक होती हैं।नयी नियुक्ति नहीं करने पर ये बने रहेंगे और कर दी जाएगी तो नये आ जाएंगे।

 


अन्य पोस्ट