रायपुर

इंदिरा ने आजीवन कमजोरों का उत्थान किया
19-Nov-2022 4:53 PM
इंदिरा ने आजीवन कमजोरों का उत्थान किया

रायपुर 19 नवम्बर। सीएम भूपेश बघेल ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी और  वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को उनकी जयंती पर उनके तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।  मुख्यमंत्री ने  कहा है कि इंदिरा जी आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लगी रहीं।  

स्पीकर  डॉ. चरणदास मंहत ने  विधानसभा के  सेन्ट्रल हॉल में श्रीमती इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । इस अवसर पर विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं सभी  वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। 
राजधानी के कालीबाड़ी चौक में स्थिति प्रतिमा के  स्थल पर महापौर  एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से सादर नमन करते हुए उन्हें आदरांजलि अर्पित की। इस मौके पर  जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष  आकाश तिवारी,  एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा  भी  रहे।

 


अन्य पोस्ट