रायपुर

दीपावली के दौरान बंद शो रूम से 14 लाख के स्पेयर पार्ट्स गायब, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
19-Nov-2022 2:23 PM
दीपावली के दौरान बंद शो रूम से 14 लाख के स्पेयर पार्ट्स गायब, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर।
रालाज व्हील्स शो रूम के स्टोर से 14 लाख रुपए के स्पेयर पार्ट्स चोरी के मामले में एक सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। इस मामले की पड़ताल के दौरान शो रूम के कर्मचारियों को प्रबंधन और पुलिस की की प्रताडऩाएं झेलनी पड़ी।

मामले की रिपोर्ट शो रूम के कर्मी आनंद बिहारी शर्मा ने शुक्रवार को दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 408, के तहत मामला दर्ज कर सुरक्षा गार्ड अनिल डहरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 23 से 25 अक्टूबर के बीच दीपावली की वजह से टाटीबंध स्थित मेसर्स रालाज व्हील्स महेंद्रा शो रूम बंद था। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ही तैनात रहे। उसी दौरान शो रूम के स्टोर से सुरक्षा गार्ड ने  ट्रक एवं बस  के नये- पुराने पार्ट्स को गायब करता रहा। स्टोर के स्टाक रजिस्टर से मिलान और कर्मचारियों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि कुल  14 लाख रू के स्पेयर पार्ट्स गायब कर दिया दिया । इसे लेकर शो रूम प्रबंधन ने लंबी जांच की और इसमें आमानाका पुलिस की भी मदद ली गई। शो रूम के अधिकांश कर्मचारियों को सुबह से लेकर देर रात तक थाने में बिठा कर पूछताछ की गई।

शो रूम, कसडोल के एक पूर्व विधायक के परिवार का है सो पूरे राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल भी किया गया। पूरी जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर गार्ड को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट