रायपुर

पारिवारिक विवाद में सौतेले पिता ने बेटे की हत्या कर दी
19-Nov-2022 2:20 PM
पारिवारिक विवाद में सौतेले पिता ने बेटे की हत्या कर दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर।
विधानसभा इलाके के दोन्देकला गांव में सौतेले बाप ने अपने बेटे की हत्या कर दी है। दोंदेखुर्द के वार्ड 19 निवासी रंजिता पाल अपने पति अजीत पाल के साथ रहती है। पड़ोस में ही महिला के देवर का बेटा विक्की कुर्रे पिछले सात महीने से रह रहा था।

शुक्रवार की रात अजीत पाल और विक्की कुर्रे के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर बहस हो गई। देखते-देखते बहस इतनी बढ़ी कि अजीत ने विक्की के सीने पर खंजरनुमा चाकू घोंप दिया। विककी थोड़ी देर खेत की ओर भागने लगा और गिर पड़ा।
खून से लथपथ विक्की को परिजनों को रात मेकाहारा में भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट विक्की के मामा के लडक़े ने रात 11.30 बजे विधानसभा थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीत पाल को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
 


अन्य पोस्ट