रायपुर

कल राजीव भवन में इंदिरा जयंती
18-Nov-2022 4:45 PM
कल राजीव भवन में इंदिरा जयंती

रायपुर, 18 नवम्बर।  पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी  की जयंती 19 नवम्बर  को मनायी जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर समस्त जिला, ब्लाक मुख्यालयों में प्रार्थना सभाएं, उनकी मूर्ति, चित्र पर मार्ल्यापण, पुष्पांजली अर्पित कर सभा एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी के दृढ़ निश्चय, साहसपूर्ण पहल और देश के हित में सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान के लिये सदैव याद किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट