रायपुर

मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, दोनों ने कराई रिपोर्ट
18-Nov-2022 4:44 PM
मामूली बात पर दो पक्षों में  मारपीट, दोनों ने कराई रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवम्बर।
तेलीबांधा इलाके में पुरानी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों ने थाना में जाकर एक दुसरे के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पुलिस के मुताबिक नीरज नंदा कृष्णा नगर निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को वह दोस्तों के साथ सरस्वती स्कूल के पास श्याम नगर गया था। जहां पर विनायक राठौर वहां आ गया। और पुरानी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। जिसका नीरज के द्वारा विरोध करने पर दोनों में मारपीट होने लगी। विनायक बेसबाल से मारने लगा। इस विवाद के दौरान दोनों को चोटे आयी। जिसपर दोनों ने थाना तेलीबांधा में शिकायत दर्ज कराई है। इधर मंदिर हसौद के ग्राम तुलसी में राधेश्याम जांगडे से जमकर मारपीट हो गई। आरोपी युवक शत्रुहन और दीपक जांगडे ने मामूली बात को लेकर राधेश्याम जांगडे को लाठी-डण्डे से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ 294,506,323 का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई।  

 


अन्य पोस्ट