रायपुर
रायपुर, 18 नवम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती 19 नवंबर शनिवार को 10:30 बजे शहर के कालीबाड़ी चौक में स्थित श्रीमती इंदिरा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से उन्हें सादर नमन करने पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। उक्त जानकारी नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता श्री हेमंत शर्मा ने देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम के लिए आवश्यक साफ-सफाई, पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुडिय़ाँ आदि सहित अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाये जाने हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के सम्बंधित जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा को निर्देशित किया गया है।


