रायपुर

ओडिशा से आ रही स्कॉर्पियो गुजरा फाटक के पास खड़ी ट्रक से जा भिड़ी
18-Nov-2022 4:42 PM
ओडिशा से आ रही स्कॉर्पियो गुजरा फाटक के पास खड़ी ट्रक से जा भिड़ी

 रायपुर, 18 नवम्बर। लखोली के पास गुजरा ग्राम में पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक से स्कार्पियो जा भिड़ी। यह स्कॉर्पियों ओडिशा आरटीओ पासिंग की है। इसके नंबर प्लेट पर केवल ओडी-17 ही दिखाई दे रहा है। यह स्कार्पियो रायपुर की ओर आ रही थी। जो सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा भिड़ी। इसमें स्कॉर्पियो के इंजन का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि स्कॉर्पियो के ड्राइवर को चक्कर आने के कारण यह दुर्घटना हुई। इसमें ड्राइवर को भी हल्की चोट आई आने की सूचना दी गई है। 

 


अन्य पोस्ट