रायपुर

राज्य उपभोक्ता आयोग स्वयं 420 का शिकार हुआ
18-Nov-2022 4:39 PM
राज्य उपभोक्ता  आयोग स्वयं 420  का शिकार हुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवम्बर।
आम उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी या ठगी के मामलों में न्याय दिलाने वाले राज्य उपभोक्ता आयोग स्वयं चार सौ बीसी का शिकार हुआ। आयोग के लेखाधिकारी ने एक वित्त वर्ष के लिए सरकार द्वारा जारी बिजली बिल और जल कर की राशि का डकार ली।

देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक यह चार सौ बीसी अगस्त 2016 से 31 मार्च 2017 के मध्य हुई। यानी एक वित्त वर्ष के आठ महीने के लिए जारी रकम लेखाधिकारी ने निकाल लिया। लेखाधिकारी विनोद कुमार साहू जो  राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग पुराना बस स्टैंड पंडरी रायपुर ने  कार्यालय  के विद्युत एवं जल प्रभार मद की शासकीय रकम 44630 रू को दो बार जमा करना दशाकर  गबन किया । आयोग के ही कर्मी जगतराम निराला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इसका खुलासा आयोग के नये अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद हुआ है।

 


अन्य पोस्ट