रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवम्बर। वित्त विभाग ने राज्य वित्त सेवा संवर्ग के आठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। अवर सचिव शान्ता खरे द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी तबादले प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं। सितंबर-अक्टूबर में तबादले ओपन हुए थे तब भी वित्त विभाग में नहीं हुए थे। अपर संचालक केएल रवि को छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण( सीआरआरडीए) में स्वतंत्र रूप से पदस्थ किया गया है। इस पद पर फरवरी -22 में पदस्थ आर पी सिंह चौहान को रवि की जगह कोष लेखा पेंशन संचालनालय भेजा गया है। चौहान, ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण में सबसे कम समय तक रहे। और वे अपना मूल काम नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने तबादले का आवेदन दिया था।
आदेशानुसार संयुक्त संचालक जेरोम एक्का, राज्य निर्वाचन आयोग से संचालनालय पंचायत उमा सिन्हा, सहायक संचालक राहत आयुक्त कार्यालय से स्वच्छ भारत मिशन, सहायक संचालक रेणु कोसरे फोरैसिंक लैब रायपुर से राहत आयुक्त कार्यालय, खुशबू पवार स्वच्छ भारत मिशन से एनआरडीए, राजेश बिल्लौरे सहायक संचालक कोष लेखा से फोरैंसिक लैब।


