रायपुर

बैंक ऑफिसर्स कंफेड्रेशन ने मनाया स्थापना दिवस, मातृछाया कोली सहयोग राशि
06-Oct-2022 9:46 PM
बैंक ऑफिसर्स कंफेड्रेशन ने मनाया स्थापना दिवस, मातृछाया कोली सहयोग राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेड्रेशन  के 38वें स्थापना दिवस पर गुरुवार  शाम  पंजाब नेशनल बैंक, मोती बाग,  के समक्ष विकास उपाध्याय  संसदीय सचिव ने संघ का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर  एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते, सामाजिक संस्थान सेवा भारती मातृछाया, रायपुर को उनके द्वारा चलाए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सहयोग राशि भी दी गई। इस मौके पर वाई गोपालकृष्णा, संघ के राज्य सचिव, और सभी सदस्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट