रायपुर
खाकी के रंग स्कुल के संग, साइबर सुरक्षा पर जागरूकता के लिए शैलजा सम्मानित
28-Sep-2022 9:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। महासमुंद पुलिस ने मंगलवार को साइबर जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया है। एसपी भोजराम पटेल के आइडिएशन में हुई इस कार्यशाला में रायपुर की श्रीमती बी शैलजा ने बच्चों और महिलाओं को साइबर सुरक्षा के टिप्स दिए। इस मौके पर एसपी पटेल ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किए जाने पर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, एसपी भोजराम पटेल ने शैलजा को विशेष पुरस्कार एवं डॉ. मनीष कुमार विशनोइ ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का प्रशस्ति पत्र ,बैच, टी शर्ट एवं स्टिकर देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में बी शैलजा के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को अपराध से दूर रहकर,पूर्ण शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे