रायपुर

सोमवार से राजधानी में 30 सिटी बसें दौडऩे लगेंगी
25-Sep-2022 5:23 PM
सोमवार से राजधानी में 30 सिटी बसें दौडऩे लगेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। नगर निगम ने दो साल से अधिक समय से बन्द पड़ी  सिटी बसें चलाने की तैयारी पूरी कर ली  है। 65 सिटी बसों में से 30 को पूरी तरह से फीट कर लिया गया है। जिन्हें सोमवार को दोपहर 12 बजे महापौर एजाज ढेबर और कलेक्टर सह रायपुर अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के अध्यक्ष सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे रवाना करेंगे।

 निगम के सिटी बस विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर ने बताया कि  65 सिटी बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर  कार्य पूरा कर लिया  गया। अब उनमें से 30 सिटी बसें सडक़ों पर दौडऩे के पूरी तरह से तैयार हैं। बाकी बसों को भी चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जाएगा।


अन्य पोस्ट