रायपुर

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनी
17-Aug-2021 7:28 PM
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अगस्त।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई आयोजन हुए।
महानगर कार्यकारिणी निषाद भवन रामसागर पारा रायपुर के परिसर में मुख्य अतिथि रामसागर पारा के पार्षद  रितेश त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के बाद अतिथियों ने वार्डवासियों व समाज के लोगों को संबोधित किया।  

इस अवसर पर वार्ड प्रमुख मुकेश भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने की।  अतिथियों ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और एकता पर बल दिया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद, संगठन सचिव लोकेश निषाद, पूर्व प्रदेश सचिव उमाशंकर विनायक, डुम्हा उप क्षेत्रीय समिति के उपाध्यक्ष धुरंधर विनायक,  रामेश्वर निषाद के साथ ही छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर महिला समिति से मीना निषाद, मनीषा निषाद, रूखमणी कैवर्त, जयंती निषाद, गायत्री नाविक, मालती, चंद्रिका, तिलेश्वरी, दिलेश्वरी, डिम्पल, गीता, कविता निषाद, तारा, अमृता, किरण, नमिता , ओमीन, लक्ष्मी, पुष्पा निषाद आदि बहनें शामिल हुई। 
कार्यक्रम में रामसागर पारा एवं हांडीपारा के मोहल्लेवासी भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट