रायपुर

कांग्रेस पदाधिकारियों ने दी चुनौती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस ने बिजली की दरों में वृद्धि के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, और संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने फोरम ऑफ रेगुलेटरर्स की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि क्लीन एनर्जी सेस 50 रूपए प्रति टन से बढ़ाकर 4 सौ रूपए कर दिया गया है। कोयले की कीमतों में भी केन्द्र सरकार ने 13 से 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इसकी वजह से पूरे देश में बिजली महंगी हो गई है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि भाजपा शासित राज्य का नाम बताएं जहां आम उपभोक्ता को छत्तीसगढ़ से सस्ती बिजली मिलती है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री देवांगन, और संचार विभाग के प्रमुख श्री त्रिवेदी ने मीडिया से आगे चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार रेल भाड़ा लगातार बढ़ा रही है। जनवरी 2018 में 21 फीसदी और नवंबर 2018 में 9 फीसदी भाड़ा बढ़ाया गया। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। 2011-12 में 9 हजार करोड़ से बढक़र ट्रांसमिशन चार्ज 39 हजार करोड़ हो चुका है। इन्हीं सब वजहों से पूरे देश में बिजली महंगी हो रही है।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, और राजेश मूणत के बयान पर कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन में 90 फीसदी वृद्धि बिजली की दरों में हुई थी। हर साल 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। अब भाजपा नेता 1.1 फीसदी प्रतिवर्ष मात्र विद्युत शुल्क बढ़ाने वाली सरकार से ईंट से ईंट बजाने की बातें करके अपनी फितरत और चाल चरित्र प्रमाणित कर रहे हैं। पहले आवेदन फिर निवेदन और फिर दे दना दन की बात करने वाली भाजपा को दनादन करने का शौक है तो दे दना दन करने के लिए प्रधानमंत्री के पास दिल्ली जाएं। क्योंकि बिजली में मूल्य वृद्धि के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार हैं।
उन्होंने भाजपा नेताओं की भाषा पर भी आपत्ति की, और कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ऐसी टकराव की भाषा राजनीति में शोभा नहीं देती। यह भाजपा की बौखलाहट का परिणाम है। 1822 करोड़ की बिजली बिल हाफ, 39 लाख उपभोक्ताओं आमजनों के पास भाजपा के नेता नहीं पचा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना के तहत जो बिजली की दरें हैं उसका भी 50 फीसदी ही लिया जा रहा है। देश में सबसे सस्ती बिजली आम उपभोक्ता को छत्तीसगढ़ में मिल रही है।