रायगढ़
संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहें- सीएमएचओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लगभग शांत हो जाने व दैनिक संक्रमण दर 2 फीसदी से कम हो जाने के बाद कलेक्टर भीम सिंह ने दो महीने बाद अनलॉक में कई सारी दुकानों को छूट दी है, जिसमें गुमटी, होटल, कपड़ा, मॉल इत्यादि शामिल हैं।
बाकी दुकानें 7 जून से खुल ही रही हैं। समय की पाबंदी को बढ़ा दिया गया है। अब जब बाजार लगभग खुल गया है और कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी आ ही रहे हैं और तीसरी लहर भी संभावित है तो हमें और अधिक सावधान रहना होगा ताकि दूसरी लहर से पहले की लापरवाही का खामियाजा हमें दोबारा न उठाना पड़े।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी ने लोगों से अपील की है कि बाजार भले ही खुल गए हो पर संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं। इसलिए कोविड अनुरूप व्यवहार का हम सभी को पालन करना अनिवार्य है। हमारी जरा सी लापरवाही एक साथ कई लोगों को मुसीबत में डाल सकती है। लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। जिन घरों में 14 साल से कम उम्र के बच्चे हैं वो अधिक सावधानी बरतें। संभावित तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा होने की बातें सामने आई हैं।
इस परिपेक्ष्य में बच्चों के लिए डेडिकेट कोविड अस्पताल में तैयारी की जा रही है पर बच्चों को अस्पताल की जरूरत ही न हो यह उनके पालक सुनिश्चित कर सकते हैं। लोग सतर्क रहें सावधान रहें खतरा अभी टला नहीं हैं।
ऑफिस जाने वाले कर्मचारी
बरतें ये सावधानी
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राकेश वर्मा आफिस में जाने वाले कर्मियों के लिए सुरक्षा के टिप्स देते हुए बताते हैं, लोग भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाएं। सहकर्मियों के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बात करें। अनिवार्य रूप से मास्क और ग्लव्स पहने रहें। बार-बार हाथों को सैनिटाइजर से साफ करते रहें। रेलिंग, दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट के बटन और पैसों को छूने के बाद हाथों की सफाई जरूर करें। वर्क प्लेस पर अपने डेस्क को साफ रखें। इसे साफ रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर, वाइप्स और डिस्इंफेक्टेंट टिश्यूज का इस्तेमाल करें। काम शुरू करने से पहले की-बोर्ड, कम्प्यूटर स्क्रीन और माउस जैसी चीजों को साफ कर लें।
डिप्टी सीपीएम डॉ राघवेंद्र बहिदार बताते हैं, अगर आप शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहे हैं तो ऑफिस जाने से बचें। सर्दी-जुकाम और खांसी होने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहने। टिश्यूज का इस्तेमाल करें और इस्तेमाल के बाद उन्हें ढक्कन लगे कूड़ेदान में फेंके। ऑफिस जाने वाले कर्मचारी कैंटीन या फूड कोर्ट की बजाय घर का बना खाना खाएं। हो सके तो घर के ही बर्तनों का इस्तेमाल करें। अपने हाईजीन का पूरी तरह से ख्याल रखें।


