रायगढ़

गाज से चार झुलसे
04-May-2021 5:25 PM
गाज से चार झुलसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मई। 
रायगढ़ से लगे ग्राम भेलवाटिकरा में गाज से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, चारों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया।
बाहर से आकर ग्राम भेलवाटिकरा के ईंट भ_ा में झोपड़ी बनाकर कई मजदूर रहकर काम कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। सोमवार की शाम अचानक उनके झोपड़ी के आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और 4 लोग झुलस गए, जिसमें की एक पुरुष एवं 3 महिलाएं हैं। सभी को तत्काल 108 और पुलिस वालों की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जिसमें एक महिला की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी बाहर से मजदूरी कर कमाने खाने रायगढ़ आए थे।
 


अन्य पोस्ट