रायगढ़

गरीब परिवार को पुलिस ने दिए राशन
30-Apr-2021 6:11 PM
गरीब परिवार को पुलिस ने दिए राशन

खरसिया, 30 अपै्रल। खरसिया पुलिस ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को राशन दिए। ज्ञात हो कि खरसिया विधानसभा के ग्राम बांसमुड़ा निवासी रामकुमार राठिया (30)का बीमारी की वजह से निधन हो गया। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है तथा मृतक रामकुमार के 2 छोटे बच्चे हैं। जिनको 29 अप्रैल को दशगात्र हेतु थाना खरसिया की ओर से मृतक की माँ सुमित्रा बाई राठिया को राशन समान देकर सहयोग किया गया। खरसिया पुलिस की इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट