रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 अप्रैल। कलेक्टर भीम सिंह व एसपी संतोष सिंह ने बुधवार दोपहर सारंगढ़ क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मवेशी बाजार के मंगल भवन में स्थित कोविड अस्पताल में चल रहे इलाज व मरीजों के लिए खाने व देख रेख की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद कलेक्टर एसपी नगर के कुछ स्थलों का भ्रमण करते हुए रायपुर रोड पर स्थित शुक्ला मैरिज हाल स्थित एसआरएम कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले इलाज व खाने पीने की व्यवस्था इत्यादि इत्यादि सहित अन्य कई जानकारियां स्वास्थ्य अमले से ली।
इसके बाद कलेक्टर एसपी ने एसडीओपी जितेन्द्र खूँटे तहसीलदार सुनील अग्रवाल टीआई दुबे इत्यादि सहित अन्य कई अधिकारियों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी पूरे क्षेत्र की सतत् निगरानी जारी रखें। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े जिलाध्यक्ष ग्रामीण अरूण मालाकार जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के लगातार फैलने के संबंध में कलेक्टर भीम सिंह को बताते हुए कहा कि क्षेत्र में संक्रमण और लगातार बढ़ रहा है, जिससे मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है जिसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की नितांत आवश्यकता नजर आती है। इस पर कलेक्टर ने कहा की इस क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए ही मंगल भवन एसआरएम व राधा कृष्ण अस्पताल तीनों में ही कोविड के ईलाज की व्यवस्था किया जा रहा है परन्तु आप सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा नगरवासियों को उचित माध्यमों से समझाएं कि वे कोरोना का टेस्ट करवाने व इसके इलाज में देरी कर लापरवाही ना करें और अनावश्यक रूप से इधर-उधर ना घूमें।
इस दौरान पत्रकारों के पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र के सभी सीमावर्ती इलाकों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था किया जा रहा है और जो निजी अस्पताल भी आयुष्मान भारत का लाभ मरीजों को नहीं दे रहे हैं और मरीजों को शासन द्वारा निजी अस्पतालों के लिए जारी किए गए। निर्धारित शुल्क से यदि अधिक राशि वसूल रहे हैं तो इसकी शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।


