रायगढ़

आईपीएल मैच में सट्टा, दो बंदी
28-Apr-2021 5:56 PM
आईपीएल मैच में सट्टा, दो बंदी

लेपटॉप, 11 मोबाइल, नगदी और लाखों के सट्टा-पट्टी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अपै्रल।
आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर लगातार कार्रवाई के बीच सोमवार की रात पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर क्रिकेट में सट्टा लगाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से लेपटॉप, 11 मोबाइल, नगदी  24,870 और लाखों के सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया गया है। 

टीआई कोतवाली को सूचना मिली थी कि बीड़पारा में रहने वाला इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू और इमरान खान ऊर्फ बाबू इंदिरानगर मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच में लोगों से मोबाईल पर सट्टा ले रहे हैं। छापेमारी दौरान एक कमरे में इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू तथा इमरान खान ऊर्फ बाबू लाइव चल रहे आईपीएल क्रिकेट किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स में लेपटाप व मोबाईल से बात करते हुए सट्टा के हिसाब किताब लिखते मिले। 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू से एक लेपटाप, लाखों का सट्टा का हिसाब किताब लिखा एक कापी, 6 मोबाईल तथा सट्टा खेलाने से प्राप्त नगदी रकम 19,500 रूपये, इमरान खान ऊर्फ बाबू से 5 नग मोबाईल तथा सटटा खेलाने से प्राप्त रकम 5370 रूपये जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू (40)निवासी बीडपारा थाना कोतवाली रायगढ़, इमरान खान ऊर्फ बाबू (38)बीडपारा थाना कोतवाली रायगढ़ के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। 
 


अन्य पोस्ट