रायगढ़
कोरोना संकट से निपटने अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा ने बढ़ाए हाथ
28-Apr-2021 5:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
20 कूलर व दो लाख पांच हजार की दी सहायता राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अपै्रल। पहले लॉकडाउन के दौरान पीएम केयर फण्ड में एक लाख ग्यारह हजार व मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख इक्कीस हजार रुपये की सहायता राशि देने वाले अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा द्वारा इस वर्ष कोरोना की दूसरी घातक लहर से निपटने दो लाख पांच हजार रुपये की सहायता राशि का चेक एव 20 एयर कूलर की सहायता जिला प्रशासन को सौंपी गई। प्रशासनिक अमले से जुड़े अधिकारियों ने बनोरा ट्रस्ट से मिले इस सहायता की पुष्टि करते हुए आभार जताया है।
विदित हो कि यह सहयोग ट्रस्ट को दिनेश कलानोरिया, मदन मद्रासी और रिटायर्ड इंजीनियर सीके राठौर की ओर से प्राप्त हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


