रायगढ़

सब स्टेशन में सोने गया था लाइन मैन, सुबह हो गई मौत, जांच में मिला पॉजिटिव
27-Apr-2021 6:42 PM
सब स्टेशन में सोने गया था लाइन मैन, सुबह हो गई मौत, जांच में मिला पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अपै्रल।
बिजली विभाग का एक लाइन मैन जिसकी तबियत थोड़ी खराब थी वह सब स्टेशन सोने गया था, सुबह उठने से पहले उसकी मौत हो गई।  
बिजली विभाग में लाइन मैन के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति की सब स्टेशन में ही मौत हो गई। मामला शहर से 10 किमी दूर लोडिंग सब स्टेशन का है। जब मौत होने के बाद उसे लोईंग स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तब उसकी पहले कोरोना जांच की गई, जिसमें वह पॉजिटिव निकला। बीएमओ ने बताया कि उसकी तबियत भी ठीक नहीं थी, लेकिन वह लगातार ड्यूटी कर रहा था।

लाइनमैन की मौत के बाद विभाग में हडक़ंप मच गया है। उसके साथ तीन और लोग सब स्टेशन में सोने जाते थे। कल भी वे वहीं सोए थे। सुबह उसकी लाश वही उठाकर अस्पताल भी ले गए थे। बताया जाता है कि मृतक लगातार काम पर भी था। इस घटना के बाद अब विभाग के अधिकारी मृतक के साथी कर्मचारियों की जांच कराने की बात कह रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट