रायगढ़

शराब पीने पैसे मांगे, नहीं देने पर पड़ोसी की हत्या, बंदी
27-Apr-2021 6:38 PM
शराब पीने पैसे मांगे, नहीं देने पर पड़ोसी की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अपै्रल।
लैलूंगा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चिंगारी दर्रापारा में शराब पीने पैसे नहीं देने पर टांगी से पड़ोसी की हत्या कर दी। आरोपी को लैलूंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम चिंगारी दर्रापारा में रहने वाला श्रवण कलंगा  (28)शराबी और अपराधिक किस्म का युवक है। गांव के लोगों से हमेशा शराब पीने के लिये रूपये मांग कर और उनसे झगड़ा विवाद करता है। श्रवण कलंगा के घर के सामने जेठूराम कलंगा का मकान है। श्रवण कलंगा आए दिन जेठूराम कलंगा को शराब पीने के लिए रूपये मांगकर तंग करता था।
25 अप्रैल की शाम श्रवण कलंगा बार-बार जेठूराम के घर तरफ आता जाता और तुम्हें र्इंटा दिया हूं जिसका पैसा अभी तक नहीं दिए हो आज मुझे महुआ दारू पीना है कहकर रूपए मांगकर झगड़ा विवाद कर रहा था। श्रवण कलंगा को जेठूराम शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर शाम करीब 7:30 बजे श्रवण कलंगा टंगिया निकालकर घर से ले आया और जेठूराम के घर के सामने जेठूराम पर टंगिया से वार किया। जिससे जेठूराम वहीं पर गिर पडा, दूसरा वार भी करने वाला था। जिसे जेठूराम के ससुर ने श्रवण कलंगा से टंगिया को छिन लिया। घायल को अस्पताल लाते उसके पहले उसने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद सूचना पर लैलूंगा पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी श्रवण कलंगा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। 

गांव के लोगों ने बताया कि श्रवण कलंगा अपराधी किस्म का है पूर्व में भी कई लोगों से झगड़ा मारपीट किया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई के रिपोर्ट पर आरोपी श्रवण कलंगा के विरूद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट