रायगढ़
घरघोड़ा-छाल रोड पर लगा है बोर्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अपै्रल। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इन दिनों चारों तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के साथ-साथ मरने वालों के आंकड़े पर सबकी नजर है। इतना ही नहीं कहीं इंजेक्शन, कहीं बेड तो कहीं अस्पतालों में आक्सीजन की कमी को लेकर मारामारी चल रही है, पर आदिवासी क्षेत्र घरघोड़ा मार्ग पर एक ऐसा बोर्ड चर्चा में है जिसको पढऩे से वहां के लोगों की सडक़ को लेकर दुर्दशा वाली व्यथा समझ में आती है। इस बोर्ड में लिखा है कि मैं कोरोना से नहीं इस रोड से ज्यादा परेशान हूं।
रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय घरघोड़ा- छाल मुख्य मार्ग पर लगा यह बोर्ड आम लोगों की परेशानी व स्थानीय विधायक की निष्क्रियता को बयां कर रहा है। घरघोड़ा के चारों ओर कोयला खदाने, लोहे और बिजली के प्लांट है फिर भी सडक़ की हालत देखकर जिसने भी यह बोर्ड लगाया है। उसने यहां के जनप्रतिनिधियों को एक आयना दिखाया है। जिले में केवल कोरोना-कोरोना की ही चर्चा है और ऐसे में कोई यह लिखे कि उसे कोरोना से नहीं इस सडक़ से डर लगता है, तो अपने आप में आश्चर्य की बात है।


