रायगढ़

विधायक ने सारंगढ़ को दी एक और एंबुलेंस की सौगात
22-Apr-2021 6:45 PM
 विधायक ने सारंगढ़  को दी एक और एंबुलेंस की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े लगातार सारंगढ़ क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हैं और स्वास्थ्य अमला के संपर्क में हैं। आज उन्होंने क्षेत्र के आमजन के सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 7 लाख की लागत से एक और एंबुलेंस की सौगात दी है।

उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों को तत्काल एंबुलेंस की सुविधा मिले और समय पर मरीज अस्पताल पहुंच सके, उसके लिए विधायक निधि से 7 लाख  की स्वीकृति कर सारंगढ़ को मारुति इको एंबुलेंस स्वीकृति देने की मांग की है। आगे उन्होंने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते कोरोनावायरस का संक्रमण चिंताजनक है सब के सहयोग से हम यह  जंग अवश्य जीतेंगे यह समय धैर्य रखने की है और एक दूसरे का सहयोग कर शासन के गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोकना का है।
 


अन्य पोस्ट