रायगढ़

शादी का झांसा देकर रेप, वन कर्मी पर जुर्म दर्ज
22-Apr-2021 6:43 PM
शादी का झांसा देकर रेप, वन कर्मी पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अपै्रल।
वन रक्षक के द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार थाना छाल में युवती द्वारा ग्राम बर्रा निवासी यमकुमार राठिया के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। 

युवती ने बताया कि यमकुमार राठिया हाटी में वनरक्षक के पद पर कार्यरत है। वर्ष 2018 में यमकुमार से जान परिचय हुआ था। यमकुमार राठिया परिवारजनों से जान पहचान होने से 21 मार्च 2019 को घर आकर शादी का प्रस्ताव रखा। उसके बाद से घर आना-जाना करता था। 26 जनवरी को जब अपने रिश्तेदार के घर हाटी गई थी, जहां से यमकुमार राठिया अपने क्वार्टर ले गया और शादी करने का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद माह फरवरी 2021 में धरमजयगढ़ गई थी, तो भी अपने क्वार्टर ले जाकर शारीरिक शोषण किया। इसी बीच 2 अपै्रल को यमकुमार फोन कर शादी नहीं करने की बात कही और दोनों के बीच बनाए गए संबंधों के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। 
युवती के लिखित आवेदन पर आरोपी यमकुमार राठिया के विरूद्ध धारा 376,506 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट