रायगढ़

एलईडी बल्बों की चोरी रोकने लगवाए सीसीटीवी कैमरे, दो पकड़ाए
22-Apr-2021 6:42 PM
एलईडी बल्बों की चोरी रोकने लगवाए सीसीटीवी कैमरे, दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अपै्रल।
लैलूंगा क्षेत्र के स्कूल पारा में पिछले दिनों एलईडी बल्बों की लगातार चोरी से परेशान मोहल्लेवासियों ने अपने घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिसके बाद कैमरे की मदद से दो बल्ब चोरों को पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से 50 नग एलईडी व सीएफएल बल्ब बरामद किया है।

बुधवार को थाना लैलूंगा हाई स्कूलपारा लैलूंगा में रहने वाले परमानंद बंजारे (55) द्वारा  17-18 अपै्रल की रात्रि इनके तथा सुमन कुमार साय के यहां से घर के सामने दरवाजा के ऊपर लगे 3 नग बल्व एवं बीआर टोप्पो के यहां से एक नग एलईडी बल्ब को कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया। तब घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को चेक करने पर नहरपारा के शिव ऊर्फ कालू यादव तथा उसके साथी जहुलक खान बल्ब को चोरी करते दिखे। आरोपी जहुलक खान (35)एवं शिव गणेश यादव उर्फ कालू यादव (23) दोनों निवासी नहरपारा थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ पर आरोपियों द्वारा पिछले एक माह से घरों के बाहर बल्ब की चोरी करना कबूल किए। आरोपियों के मेमोरेंडम पर 50 एलईडी और सीएफएल कीमती 5 हजार रूपये बरामद किया गया है, आरोपियों को लैलूंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट