रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अपै्रल। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक ग्रामीण के घर से 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। उक्त मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ पुलिस मुखबिर सूचना पर ग्राम बायसी में शराब रेड कार्रवाई किया गया है।
थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को ग्राम बायसी में रेशम लाल डनसेना द्वारा घर में अवैध रूप से महुआ शराब के बिक्री करने की सूचना मिली थी। धरमजयगढ़ पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में आरोपी रेशम लाल डनसेना पिता भगाऊ राम डनसेना उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बायसी थाना धरमजयगढ़ द्वारा शराब बिक्री करना स्वीकार कर घर से 35 लीटर महुआ शराब कीमती 3,500 का लाकर पेश किया, जिसे जप्त किया गया है। आरोपी पर थाना धरमजयगढ़ में 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।


