रायगढ़

सौ बिस्तर अस्पताल की मांग
19-Apr-2021 6:50 PM
सौ बिस्तर अस्पताल की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 अपै्रल।
अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने विधायक उतरी गनपत जांगड़े के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि रायगढ़ जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों की सख्या एवं मरने वालों की संख्या को देखते हुए सारंगढ़ अस्पताल को शीघ्र सौ बिस्तर के अस्पताल में तब्दील किया जावे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को  कोरोना बीमारी से जान बचाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सारंगढ़ अस्पताल को उन्नयन कर पच्चास बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा तो मंच से कई बार कर चुके है।
 उनके घोषणा के बाद एवं विधायक उतरी गनपत जांगड़े के प्रयास से अस्पताल के ढांचा में सुधार के साथ ही साथ उपकरणों  की व्यवस्था भी हुई है, लेकिन अभी अस्पताल की इलाज का स्तर सामुदायिक केंद्र जैसा ही है। 
 


अन्य पोस्ट