रायगढ़

वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष के कोठार से 14 बल्ली लकड़ी जब्त, ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
17-Apr-2021 5:26 PM
वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष के कोठार  से 14 बल्ली लकड़ी जब्त, ग्रामीणों  की शिकायत पर  कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अपै्रल।
रायगढ़ पूर्वी अंचल के वन प्रबंधन समिति महापल्ली के अध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता द्वारा जंगल से कटे हुए बल्ली 14 नग लाए जाने की शिकायत पर वनविभाग रायगढ़ के वनपरिक्षेत्राधिकारी आर के साहू व उनकी टीम ने मौके पर जाकर जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने वन समिति के अध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता को महापल्ली जंगल से अपने टेक्टर में 14 नग बल्ली लोड करते पकड़ लिया जिसे अध्यक्ष ने यह कहकर अपने घर कोठार में ले आया कि यह अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट दिया गया था जिसे वन रक्षक को जानकारी देकर इसे उठवा रहा हूं। 

ग्रामीणों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए अध्यक्ष द्वारा कटवा कर बेचने का आरोप लगाया। वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने विधिवत कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर सहित 14 नग बल्ली को जब्त कर रायगढ़ डिपो में लाया गया है। वहीं समिति अध्यक्ष के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा पद से पृथक कर नए वन प्रबंधन समिति के गठन की मांग भी कर रही है।
 


अन्य पोस्ट