रायगढ़

महुआ बीनते बुजुर्ग को हाथी ने कुचल मारा
12-Apr-2021 3:15 PM
महुआ बीनते बुजुर्ग को हाथी ने कुचल मारा

धरमजयगढ़ क्षेत्र के क्रोन्धा गांव की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अप्रैल।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। आज सुबह धरमजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्रोन्धा गांव में महुआ बीनने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

घटना वनमंडल धरमजयगढ़ क्षेत्र के क्रोन्धा गांव की है। जहां घासीराम यादव (65 वर्ष) आज सुबह 7 बजे महुआ बीनने जंगल गया था। जहां हाथी ने उसे मार डाला है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
 
इस क्षेत्र में जंगली हाथियों के आंतक से ग्रामीण परेशान हंै। हाथियों के द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाते हुए घरों को क्षतिग्रस्त किया जाता है। जंगली हाथियों से ग्रामीणों का सामना हो जाने की घटना में अब तक कई लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। 


अन्य पोस्ट