रायगढ़

अमृत मिशन के गड्डे में घुसी कार
10-Apr-2021 5:53 PM
 अमृत मिशन के गड्डे  में घुसी कार

रायगढ़, 10 अप्रैल। कोतरा रोड ग्रामीण बैंक के सामने बीती रात करीब दस बजे एक कार बीच सडक़ में खोंदें गए गड्ढे में जा घुसी और पलट गई। ज्ञात हो कि बीच सडक़ में जो गड्ढा था, वह अमृत मिशन के तहत नगर निगम द्वारा खोदा गया था। उक्त हादसे में कार ड्राइवर को चोटें आयी और उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। 

बताया जाता है कि कार रायगढ़ शहर की नहीं थी, रायपुर शहर की थी। रोड खाली होने के कारण रफ्तार भी तेज थी। उस गड्ढे में आसपास कहीं भी ‘सावधान’  जैसा कोई का बोर्ड नहीं दिखा, जिसे देखकर समझ जाए कि आगे जाना खतरनाक है।
 


अन्य पोस्ट