रायगढ़
सांभर का शिकार, दो बंदी, दो फरार
06-Apr-2021 5:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अपै्रल। गोमर्डा अभ्यारण के जंगल के कक्ष क्रमांक 890 आर एफ के पास दो सांभर को मारने के आरोप में दो को सोमवार को वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वायड की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दो आरोपियों को फरार बताया गया है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
इस मामले में वन विभाग की टीम द्वारा बताया गया है कि पास के गांव बैरागपुर के रामानंद मुंडा छोटू रायगढि़हा, संजय मुंडा, प्रेमलाल सौरा द्वारा मृत सांभर के मांस का मटन बना कर थोड़ा-थोड़ा मांस अपने-अपने घर लाया गया था, जिसमें से रामानंद मुंडा एवं संजय मुंडा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है बाकी दोनों आरोपी अभी फरार हैं।
प्रकरण तैयार कर रामानंद मुण्डा एवं संजय मुण्डा का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिमांड हेतु न्यायालय सारंगढ़ में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


