रायगढ़

शहीद जवानों को जिला कांग्रेस शहर ने दी श्रद्धांजलि
06-Apr-2021 5:41 PM
शहीद जवानों को जिला कांग्रेस शहर ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अपै्रल।
  जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में सोमवार की शाम बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को जिला कांग्रेस भवन में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। 
कार्यक्रम के शुरुआत में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते पुष्प अर्पित किया गया।  

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि सैनिकों के मजबूत कंधों पर देश की बुनियाद टिकी है। हमारा गुलशन उन्हीं की बदौलत गुलजार है और हम सब आजाद हवा में चयन भरी सांसे ले रहे हैं। सैनिक हमारे देश की आन बान और शान है। शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को मैं अपना शीश झुकाकर शत शत नमन करता हूं।  


अन्य पोस्ट