रायगढ़

ट्यूशन के दौरान छात्रा से अश्लील हरकत
06-Apr-2021 5:36 PM
ट्यूशन के दौरान छात्रा से अश्लील हरकत

टीचर के खिलाफ जुर्म दर्ज, तलाश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अपै्रल।
ट्यूशन पढऩे आने वाली छात्रा से अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी शिक्षक फरार है। 
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना चक्रधरनगर में साँई बाबा आदर्श विद्या मंदिर कसेरपारा चक्रधरनगर में शिक्षक के पद पर कार्यरत अशोक बेहरा (45)संजय नगर सरला विरला थाना चक्रधरनगर के विरूद्ध एक नाबालिग बालिका द्वारा ट्यूशन क्लास के दौरान अकेली पाकर अश्लील बातें कर गंदे तरीके से छूने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

बालिका ने बताया कि अशोक बेहरा के पास ट्यूशन पढऩे जाती है, रविवार करीब 3 बजे दोपहर ट्यूशन पढऩे गई थी, दोपहर करीब 3:30 बजे साथ में ट्यूशन पढऩे वाली सहेली रूम से निकली। तब टीचर अशोक बेहरा गंदी-गंदी बात कर अश्लील वीडियो दिखाकर रूम के दरवाजा बंद कर गंदी नीयत से छूने लगा तो उसे धक्का देकर दरवाजा खोलकर बाहर निकली और सहेली और घरवालों को जाकर बताई। घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरूद्ध धारा 354,354-क भादवि 8 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पेट्रोलिंग पार्टी रवाना हुई है।
 


अन्य पोस्ट