रायगढ़

स्वावलंबन प्रशिक्षण के नाम पर महिलाओं से ठगी
05-Apr-2021 6:14 PM
स्वावलंबन प्रशिक्षण के नाम  पर महिलाओं से ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल।
पुसौर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरडा के महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के संबंधित है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसौर थाना अंतर्गत ग्राम तरडा जहाँ महिलाएं आर्थिक विकास में अपने आप को स्वालम्बन बनाने के लिए समूह के माध्यम से गांव में अनेको दैनिक जीवन की घरेलू उत्पाद के कार्य करती हैं और उसे बाजार में बिक्री के आर्थिक आमदनी करती हैं। लेकिन तरडा की महिलाओं को एक व्यक्ति ने 17 तारीख को उनके गांव आकर करीब 30 महिलाओं को अगरबत्ती पैकिंग व निर्माण करने का प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही गई। उसने अपने मोबाइल से अगरबत्ती का फोटो व महिला प्रशिक्षण अधिकारी का भी फोटो दिखाया। उस व्यक्ति ने अपना नाम बिमलेश पांडे बताया व रायगढ़ में रहने की बात कही गई। उसने महिला सदस्यों को प्रति महिला के हिसाब से छह सौ रूपये व एक फोटो देने की बात कही गई। जो कि महिलाएं उसके झांसा में आकर लगभग 27 हजार रूपये उसे दे दिये। तब व्यक्ति ने महिलाओं से पैसा लेकर 25 तारीख को आने की बात कही गई। लेकिन आज तक नहीं आया व अपने मोबाईल को स्विच ऑफ कर दिया। 

इस बारे में ‘छत्तीसगढ़’ ने सक्रिय महिला ज्योत्सना प्रधान से चर्चा किये तो उन्होंने बताया कि हमें एक शासकीय अधिकारी की तरह महिलाओं को अगरबत्ती प्रशिक्षण देने की बात कहकर हमारे से करीब 27 हजार रुपए ठग कर ले गया। महिलाओं ने उक्त मामला को पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही गई।

 


अन्य पोस्ट